अमरीका में नहीं विश्वभर में हो गीता पाठ।
अमरीका ही नहीं विश्व के हर कोने में श्री मद भगवत गीता जी का यह उदघोष पहुंचना चाहिए। आप जुड़िए मेरे साथ भारत के प्रत्येक बच्चे में एक एक कृष्ण एक एक अर्जुन जैसे योद्धा हैं।

अमरीका ही नहीं विश्व के हर कोने में श्री मद भगवत गीता जी का यह उदघोष पहुंचना चाहिए।
आप जुड़िए मेरे साथ भारत के प्रत्येक बच्चे में एक एक कृष्ण एक एक अर्जुन जैसे योद्धा हैं।
जरुरत है उन्हें उस शक्ति से परिचय कराने की।
हमारी रगों में इसी पावन धरा का कण कण समाहित हैं।
हम वो हैं जिनके पुरखों में महर्षि वाल्मीकि हैं तो भगवान् परशुराम जी भी।
राम भी कृष्ण भी
योगेश्वर भी महाकालेश्वर भी
हम किसी से पीछे नहीं।
वह समय समय पर हमें सचेत कर रहा हैं।
ज़रूरत है भापने की।
यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत।
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् ॥
परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम् ।
धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे ॥
जय श्री कृष्णा
जय हिंद
What's Your Reaction?






