आपके बच्चे बेहतर शिक्षा के लिए सरस्वती शिशु मंदिर
आपके बच्चे बेहतर शिक्षा के लिए सरस्वती शिशु मंदिर, आदर्श विद्या मंदिर, बाल निकेतन, मां भारती, ऐसी संस्थानों से निकलकर आज

आपके बच्चे बेहतर शिक्षा के लिए सरस्वती शिशु मंदिर, आदर्श विद्या मंदिर, बाल निकेतन, मां भारती, ऐसी संस्थानों से निकलकर आज
अन्य ईसाई स्कूलों में किंग्सफोल्ड क्रिश्चियन स्कूल, कार्मेल क्रिश्चियन स्कूल, ग्रेंजवुड इंडिपेंडेंट स्कूल, मैननाफिल्ड्स क्रिश्चियन स्कूल, इमैनुएल क्रिश्चियन स्कूल, द रिवर स्कूल, माउंट कैरेमल कॉन्वेंट स्कूल शामिल हैं।
ऐसे अनेक नाम है।
आप बच्चे को अंग्रेजी सिखाइए ,बेशक सभी सभ्यताओं, शिक्षाओं से जोड़िए।
ठीक उसी प्रकार जैसे बच्चे के पिताजी के पुराने विभिन्न प प्रांतों के मित्रों से परिचय करवाने जैसे।
किन्तु अपने पिता जी के पुरखों का ज्ञान देना न भूले!
अपने अस्तित्व को ,उसकी सच्चाई को बच्चों से अलग थलग मत कीजिए!
आज आपको हर जगह मदरसा दिखाई पड़ता हैं।
लेकिन इसाई मिशनरी स्कूल नहीं????
जो आपके बच्चों के मन मस्तिष्क से लेकर संपूर्ण विकास तक आपकी जड़ों में पहुंच रहे हैं।
विरोधाभास नहीं है।
मगर अपने अस्तित्व से बहुत दूर निकलने की तैयारी है।
ये सारा संदेश आप तक इसलिए पहुंचा रही हूं कि कल एक मित्र ने सोशल मीडिया पर अपनी अंग्रेजी भाषा के चलते जीवन यापन की जानकारी दी।
उसके शब्दों को सुनकर शायद आपका ख़ून खोल उठे???
एक ब्राह्मण परिवार से होते हुए भी उस व्यक्ति ने अपनी धर्म, शिक्षाओं को महत्व न देते हुए जीविकोपार्जन का सत्य दर्शन कराया।
लेकिन जब उन्हें मैंने अपने अध्ययन ओर रिसर्च दस्तावेजों के साथ यह आभास कराया कि आप जिन अंग्रेजों ओर उनकी योग्यता का बखान कर रहे हैं।
दरअसल वह सब यहीं भारत भूमि से चुराए हुए बीज हैं, जिसकी खेती वे विदेशों में कर रहे हैं।
साथ ही वहां पकने वाली फसल वे हमें दुगने दामों में बेच रहे हैं।
और सबसे बड़ा जरिया यानी भारत का भविष्य अपनी मुट्ठी में किया है।
अपने बच्चों को भारतीय संस्कृति अध्यात्म सभ्यता सनातन धर्म संस्कार से जोड़े रखिए।
अन्यथा आप सब हिंदू मुसलमान, दलित सवर्ण के झमेले में हमेशा लड़ते रह जाएंगे ओर गोरे हमेशा की भांति भारत पर फूट डालो राज करो के जरिए विजय हो जाएंगे।
जय श्री कृष्णा
जय हिंद
पूजा बाथरा
मोटिवेश्नल लेखिका राष्ट्रीय पत्रकार नई दिल्ली
What's Your Reaction?






